नागेश्वर महादेव मंदिर में हुआ गुपचुप विवाह लाखों रुपए के गबन के बाद फिर बढ़ा विवाद
लखनऊ, आलमबाग क्षेत्र में ईको गार्डन के पास कैलाशपुरी मुहल्ले के श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति का विवाद गहराता जा रहा है। समिति ने पिछले दिनों मंदिर के कोष में हुए घोटाले और गबन को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्रवार को श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आगे की घटनाओं की जानकारी दी।
संरक्षक बृजेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि गबन के मामले को लेकर समिति ने 156ध्3, 173ध्4 के अंतर्गत कोर्ट से एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। अध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने बिना समिति को बताएं मंदिर में विवाह करवा दिया जिसको लेकर समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि समिति को यह भी पता नहीं कि विवाहित स्त्री पुरुष किस धर्म और जाति के है जिसको लेकर पूरे मुहल्ले में रोष व्याप्त है।
महामंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि विकास दीप नामक समिति के पूर्व सदस्य रसीदों का हिसाब नहीं दे रहे हैं और स्वयं के त्यागपत्र देने की बात कह रहे हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के ठीक सामने बृजेश सिंह प्लास्टिक फैक्ट्री चला रहे हैं और जब मुहल्ले वाले मना करते हैं तो वह लड़ने को तैयार हो जाते हैं जबकि कैलाशपुरी में अनेकों जाने कैंसर की वजह से जा चुकी है।