पुष्पा 2 के शो हाउसफुल, फैन बोले- कल टिकट लिया था, रात भर नींद नहीं आई
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में अल्लू अर्जुन का जबरदस्त क्रेज है। गुरुवार को पुष्पा 2 की ग्रैंड ओपनिंग हुई। पहला शो हाउसफुल रहा। बाद के सभी 8 शो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मूवी देखकर बाहर निकले फैंस ने इसे पैसा वसूल फिल्म करार दिया। मोहम्मद शादाब ने कहा कि कल रात में ही टिकट बुक किया था।
रात भर नींद नहीं आई। अब मूवी देखने जा रहा हूं। वहीं, जूही ने कहा कि फिल्म में शानदार एक्शन है। लास्ट में दोनों भाइयों को मिलाकर बेहतरीन एंडिंग की गई है। दर्शकों का कहना है कि दीपावली के बाद कोई बड़ी मूवी आई है। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग देखना हमेशा शानदार अनुभव है। इस मूवी का तीसरा पार्ट भी जल्द आएगा। यह सुपर डुपर हिट होने जा रही है।
वहीं बुजुर्ग मास्टर बोले कि मूवी में सब कुछ बढ़िया था। लखनऊ के अलग-अलग एरिया में मूवी का टिकट 110 रुपए से लेकर 350 रुपए तक मिल रहा है। ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ के थियेटरों में पहुंच रहे हैं।