सुखबीर बादल पर हमले के बाद नारायण सिंह चौड़ा के घर पुलिस ने मारा छापा, पत्नी से चल रही पूछताछ

श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Badal Attack) पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा (Narain Singh Chaura) के घर डेरा बाबा नानक में पुलिस की ओर से छापामारी कर उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि नारायण सिंह चौड़ा अकाल फेडरेशन के मुखी व हवारा 21 सदस्यीय कमेटी का सदस्य है।

पत्नी से हो रही है पूछताछ

पुलिस की ओर से डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा श्री चौला साहिब के पास साहिब नगर मोहल्ले में नारायण सिंह चौड़ा के घर छापामारी की गई है। इस समय उसकी पत्नी बीबी जसमीत कौर जिसको दूसरे नाम जसवंत कौर के तौर पर भी जाना जाता है, अकेली घर में मौजूद थी। घर में उसका बेटा भी मौजूद है जबकि नारायण सिंह का दूसरा बेटा अलग घर में रहता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker