यूपी के आगरा में 8 साल के बालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट में घर के सामने खेलते आठ वर्ष के बालक को अगवा करके हत्या कर दी गई। स्वजन और पुलिस तीन दिन से गांव से लेकर बीहड़ तक तलाश में जुटे थे। हत्यारे सोमवार सुबह बालक के शव को बोरे में बंद करके घर के पास गली में फेंक गए। बालक का तेज धारदार हथियार से गला काटा गया है। माथे पर तिलक लगा होने के चलते स्वजन द्वारा चौदस अमावस्या पर बालक की नरबलि की आशंका जताई गई है।

कस्बा के मुहल्ला नयापुरा के किसान करन सिंह का आठ वर्षीय पुत्र रौनक शुक्रवार की शाम पांच बजे घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। पिता ने पिनाहट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

बोरे में मिला बच्चे का शव

रौनक के स्वजन और पुलिस के साथ गांव वाले तीन दिन से उसे तलाश रहे थे। गांव के कुएं से लेकर नालों और बीहड़ तक उसकी खोजबीन जारी थी। सोमवार सुबह 6:30 बजे करन सिंह के मकान से दो घर दूर रहने वाले दिनेश बाहर निकले थे। उन्हें अपने घर के सामने गली में बोरे में रौनक का शव मिला।

बोरा खुला हुआ था, रौनक का चेहरा उससे बाहर निकला हुआ था। उसके माथे पर तिलक लगा हुआ था। हत्यारों ने तेज धारदार हथियार से रौनक का गला काटकर हत्या की थी। बालक की हत्या की जानकारी होने पर स्वजन और गांव के लोग जुट गए। स्वजन द्वारा बालक की नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड काे बुलाया जाए। हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के अनुसार, हत्यारे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आधा घंटे के बीच फेका गया शव

रौनक का शव हत्यारे द्वारा आधा घंटे के दौरान फेंका गया। ग्रामीणों का कहना था कि वह सुबह पांच बजे गली से निकले थे, तब वहां पर बोरा नहीं पड़ा था। सुबह 6:30 बजे बोरा गली मे पड़ा मिला। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बालक को कस्बे मे किसी घर में बंधक बनाकर रखा गया था। हत्यारे ने मौका मिलते ही उसे गली में फेंक दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker