दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़ंत, तीन लोगों की हालत गंभीर

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के महिगवां थाना इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। शनिवार सुबह हुई इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, गंभीर रूप घायल तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक महिगवां थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में ग्राम प्रधान अशोक कुमार गिरि और गंगा शरण गिरि उर्फ मुन्ना के बीच में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले हैं। शनिवार सुबह हुई इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिगवां थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान अशोक गिरि, भाई संजय गिरि और विपक्ष के गंगा शरण गिरि उर्फ मुन्ना को इलाज के लिए बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है।
वहीं, मामूली रूप से घायल ग्राम प्रधान अशोक का भाई वरुण गिरि, विपक्ष के रंजीत गिरि पुत्र गंगा शरण गिरि तथा तथा अन्य तीन महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि सोनवा गांव में कुएं के पास सरकार जमीन है, जिसको लेकर पहले से विवाद होता चला आ रहा है। दोनों पक्षों द्वारा उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं।