बिग बॉस 18ः शिल्पा शिरोडकर का दिमागी खेल, करणवीर को किया नॉमिनेट, विवियन को किया सपोर्ट

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों के रिश्तों में लगातार बदलाव और कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है। अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि घरवालों की दोस्ती वाकई सच्ची है या फिर यह गेम का हिस्सा है। इस शो में शुरुआत से दिख रहे रिश्ते अब डगमगाने लगे हैं, और इसी बीच हम आपको बिग बॉस 18 की मास्टरमाइंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़े ही शातिर तरीके से गेम खेल रही हैं। वह कोई और नहीं, बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं।

शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस 18 में आते ही अपनी दोस्ती का रिश्ता विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ बनाए रखा था। शुरुआत में तीनों की तिकड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी, लेकिन अब शिल्पा के गेम को देखकर यह लगने लगा है कि वह केवल विवियन और करणवीर का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि शो में आगे बढ़ सकें। शिल्पा का झुकाव शुरुआत से विवियन की तरफ ज्यादा देखा गया है, लेकिन वह दोनों के साथ दोस्ती का दिखावा करती हैं। पिछले हफ्ते जब शिल्पा से पूछा गया था कि उनका रिश्ता विवियन और करणवीर में से किसके साथ मजबूत है, तो उन्होंने दोनों का नाम लिया। लेकिन घरवाले यह समझ चुके हैं कि शिल्पा की करणवीर के साथ दोस्ती केवल मतलब की है।

इसका पहला उदाहरण तब देखा गया जब टाइम गॉड के टास्क में शिल्पा ने बड़ी चतुराई से विवियन को टाइम गॉड बना दिया। इसके बाद, जब नॉमिनेशन टास्क हुआ, तो शिल्पा ने करणवीर को नॉमिनेट कर दिया, यह कहकर कि करण ने टाइम गॉड टास्क में उनका सपोर्ट नहीं किया। वहीं, विवियन हमेशा शिल्पा के साथ खड़े नजर आए हैं।

शिल्पा ने अपनी गेम प्लान से यह साफ कर दिया है कि वह करणवीर को धोखा देने में बिल्कुल भी हिचकिचाएंगी नहीं। वहीं, विवियन के सपोर्ट से शिल्पा गेम में सुरक्षित बनी हुई हैं। करणवीर के खिलाफ अधिकतर घरवाले हैं, जबकि शिल्पा खुद को गेम में बनाए रखने के लिए काफी सोच-समझकर चल रही हैं। इसलिए उन्हें शो का मास्टरमाइंड कहना गलत नहीं होगा। शिल्पा और करणवीर के रिश्ते को लेकर दर्शकों को भी कन्फ्यूजन हो रहा है, और अब इस वीकेंड के वार में सलमान खान दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाने वाले हैं।

सलमान चाहत पांडे से भी शिल्पा और करणवीर के रिश्ते पर सवाल करेंगे। शिल्पा के गेम खेलने के तरीके के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, जबकि करणवीर इस समय बिग बॉस 18 के हीरो बन गए हैं। उनके मुकाबले विवियन की पॉपुलैरिटी अब फीकी पड़ती जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker