उत्तराखंड में जंगल बचाने को खड़ी की जाएंगी दीवारें, जाने पूरी योजना…

वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले एक वर्ष में व्यापक स्तर पर चलाया गया। बड़ी संख्या में अतिक्रमण चिह्नित कर ध्वस्त किए गए। हालांकि, रिहायशी इलाकों से सटे वन क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण की आशंका बनी रहती है। जिसे देखते हुए वन विभाग अपनी भूमि पर सुरक्षा के लिहाज से दीवार निर्माण करा रहा है।

देहरादून वन प्रभाग की विभिन्न रेंज में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से दीवार निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसे दिसंबर में ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

पूरे प्रदेश में ही व्यापक स्तर पर कार्रवाई

वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बीते वर्ष पूरे प्रदेश में ही व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटा दिया गया था। इसके बाद इस वर्ष मानसून व कोर्ट केस के चलते कई माह से अभियान रूका हुआ था। लेकिन, बीते माह इसकी समीक्षा की गई और शेष अतिक्रमण को भी हटाने की योजना है।

इसके अलावा सभी डीएफओ से उनके डिवीजन में कब्जे हटाने के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केसों का भी विवरण मांगा गया है, ताकि उनका जल्द निस्तारण कर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई पूरी की जा सके। यही नहीं अतिक्रमण मुक्त किए गए क्षेत्रों में वन भूमि पर दीवार का निर्माण करने को कहा गया है।

ऐसे में देहरादून वन प्रभाग ने मल्हान, झाझरा, आशारोडी, थानो और लच्छीवाला में ऐसे स्थान चिह्निनत कर दीवार निर्माण कार्य के टेंडर निकाल दिए हैं। जिसे अगले एक माह के भीतर धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। मसूरी वन प्रभाग की ओर से भी इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कुल एक करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से देहरादून वन प्रभाग की विभिन्न रेंज में दीवार निर्माण कराया जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल्द कार्य आवंटित कर दीवार निर्माण किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर भी पैनी नजर रख कार्रवाई की जाएगी। – नीरज कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून

मल्हान रेंज में होने वाले कार्य

कल्याणपुर कक्ष संख्या दो, कालूवाला कक्ष संख्या दो ए, कारबारी में कक्ष संख्या एक बी में कुल 37 लाख रुपये की लागत से दीवार निर्माण का कार्य किया जाएगा।

झाझरा रेंज में होने वाले कार्य

कंडोली कक्ष संख्या 11 और 13 और झाझरा कक्ष संख्या एक में एक माह के भीतर 32 लाख रुपये की लागत से वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।

आशारोडी रेंज में होने वाले कार्य

आरकेडिया कक्ष संख्या तीन, कारबारी में कक्ष संख्या तीन व पांच में दीवार निर्माण का कार्य और कड़वापानी पौधालय के अंदर मुख्य बटिया पर इंटरलाकिंग कार्य व पौधालय के बार दीवार निर्माण कार्य कुल 70 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

थानो रेंज में होने वाले कार्य

थानो रेंज में थानो कक्ष संख्या दो गुंदियालावाला गांव की सीमा पर अतिक्रमण रोकने, भोपालपानी कक्ष संख्या चार बड़ासी गांव की सीमा पर अतिक्रमण रोकने और भोपालपानी में ही धन्याड़ी गांव की सीमा पर अतिक्रमण रोकने के लिए कुल 44 लाख रुपये की लागत से दीवार निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा लच्छीवाला रेंज में लच्छीवाला कक्ष संख्या दो में अतिक्रमण रोकने के लिए 16 लाख रुपये की लागत से दीवार निर्माण किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker