शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कही बड़ी बात, जाने क्या कहा…

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ है। बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के सख्त खिलाफ है। वहीं पाकिस्तान भी हाइब्रिड मॉडल को लेकर राजी नहीं हो रहा है। इसे लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ी बात कह दी है और भारत को नसीहत देने की कोशिश की है।

बीसीसीआई ने आईसीसी को मेल लिखकर साफ बता दिया है कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। आईसीसी ने इस बात से पीसीबी को अवगत करा दिया है और इसी के साथ पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल में इसको कराने की बात कही जिसके तहत टीम इंडिया के मैच किसी और देश में कराने की बात है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात के लिए राजी नहीं है।

शाहिद अफरीदी ने दी नसीहत

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर फैसला आ सकता है। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें भारत को नसीहत दी है। उन्होंने लिखा है कि वह पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल न अपनाने की बात का समर्थन करते हैं। अफरीदी ने लिखा, “राजनीति और खेल को मिलाकर बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट को मुश्किल में डाल दिया है। मैं पूरी तरह से पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल न अपनाने के फैसले के साथ खड़ा हूं। वो भी तब जब पाकिस्तान ने 26/11 के बाद सुरक्षा कारणों की परवाह न करते हुए पांच बार भारत का दौरा किया था। ये समय है जब आईसीसी और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सही फैसला लें और निष्पक्ष रहें।”

छिन सकती है मेजबानी

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो इससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर साउथ अफ्रीका या संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान को भारी नुकसान हो सकता है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए स्टेडियम के रंगोरोगन और निर्माण पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च खत्म किए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker