ED ने छापेमारी में करोड़ो की नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य किए बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कुछ आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं।
बताया गया कि टीम ने तत्कालीन क्वालिटी लिमिटेड और तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक संजय ढींगरा, सिद्धांत गुप्ता और उनसे संबंधित व फर्जी कंपनियों से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
वहीं, तलाशी अभियान के दौरान, 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए।लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को जब्त कर लिया गया।