संभल में बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर मुरादाबाद में भी अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर…

संभल में बवाल के बाद जिले में अलर्ट जारी है। सोशल मीडिया, व्‍हॉट्सऐपग्रुप और फेसबुक पर पुलिस नजर बनाए हुए है। जुमे की नमाज को लेकर विशेष रूप से अलर्ट जारी किया गया है। शहर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया है। जामा मस्जिद, जीआइसी और कांठ रोड की गुलाब मस्जिद के बाहर फोर्स रहेगी। पुलिस ने शहर के उलमा से संवाद करने के साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला।

लोगों से अपील की गई कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अपील की गई कि शहर हमारा है और अमन की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसलिए अपने क्षेत्र में किसी भी अनजान को देखें तो पुलिस को सूचित करें।

धर्मगुरुओं से की गई अपील

संभल में बवाल के बाद पुलिस सभी धर्मगुरुओं से संवाद कर रही है। गुरुवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कार्यालय सभागार में नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली के अलावा शहर के अन्य उलमा पहुंचे। एसपी सिटी ने कहा कि जुमा की नमाज में सभी उलमा नेकी की हिदायत दें। शहर के माहौल को खराब नहीं होने देना है। युवाओं से अपील करनी है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। हम सभी को संवाद स्थापित करना है। शहर के माहौल को बिगड़ने नहीं देना है। अपने क्षेत्र में किसी भी अनजान व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचित करें। लोग शरारत करने का प्रयास करेंगे। इसमें मुफ्ती अशहद रशीदी, मुफ्ती दानिश उल कादरी, रिजवान उर्र रहमान, शुजाअत अशरफी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर के दावे पर सुनवाई

बता दें कि शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर के दावे पर सुनवाई तय है। शुक्रवार को जुमे की नमाज भी है। इसलिए, विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है।

तीन आरोपित गिरफ्तार

संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कोतवाली संभल क्षेत्र में हिंसा के दौरान चिन्हित किए गए तीन आरोपितों को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, अमीर पठान निवासी देहली दरवाजा, मोहम्मद अली निवासी कोट गर्वी, और फैजान अब्बासी निवासी चौधरी सराय को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपितों पर हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर हिंसा के अन्य संभावित आरोपितों और उनकी साजिश का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। साथ ही, इस कार्रवाई को हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिंसा में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और आशा जताई है कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker