मेरे को जितनी टेंशन बता भी नहीं सकता..रोज कई तकलीफें झेल रहे हैं दिलजीत दोसांझ, बीच कॉन्सर्ट शेयर किया दर्द
देश में एक के बाद एक कॉन्सर्ट कर रहे दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। हालांकि, अक्सर ये देखा जाता है कि उंचाइयां छुने वालों के आगे मुसीबतें आड़े आती हैं। यही दिलजीत के साथ भी हो रहा है। हाल ही में एक वीडियो शेयर कर सिंगर ने रोजाना झेली जाने वाली परेशानियों को लेकर खुलासा किया।
दरअसल, हाल ही में दिलजीत दोसांझ पुणे में अपनी दिल-इलुमिनाती कॉन्सर्ट किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में सिंगर कहते हैं-मुसीबतें तो आएंगी, टेंशन तो आएगी जिंदगी में। मेरे को जितनी टेंशन रोज आती है, मैं बता भी नहीं सकता आपको क्या-क्या टेंशन आती है रोज। तो जितना बड़ा काम उतनी बड़ी टेंशन।
दिलजीत के इस वीडियो पर फैंस के काफी कमेंट आ रहे हैं। इसी वीडियो में दिलजीत ने योग के बारे में भी बात की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना योग करता है, तो वो जो काम कर रहा है, उसकी स्पीड दोगुनी हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि तब चीजें उसी के हिसाब से होने लगती हैं। सिंगर ने यह भी कहा कि वह कोई साधु-संत नहीं हैं, पर इतना जानते हैं कि जो व्यक्ति जीवन में रोजाना योग करता है, वह कुछ भी पा सकता है।
बता दें, दिलजीत दोसांझ को लेकर ताजा विवाद तब हुआ, जब हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने उनके शराब वाले गानों पर बैन लगा दिया और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया। वहीं, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की बात करें, तो वह दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और पुणे के बाद कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, इंदौर और गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगे।