मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फेंका तेजाब, जाने क्या पूरा मामला

गंदगी को लेकर हुए मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में एक किशोरी और तीन महिलाएं झुलस गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कटहेड़ा में एक किशोरी अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी। इस दौरान, पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने कूड़ा उनके घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर दी। इस पर विवाद की स्थिति बन गई।

इस बीच, कूड़ा फेंकने का आरोप लगाने वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब की चपेट में आने से एक किशोरी व तीन महिलाएं झुलस गईं। आसपास के लोगों ने झुलसे लोगों को मंगलौर के सीएचसी में भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर भी दी। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है।

रुड़की में पहले भी हुए एसिड अटैक

रुड़की में पूर्व में भी एसिड अटैक हुए हैं। कूड़े को लेकर मामूली कहासुनी पर फिर से कुछ लोगों ने एक किशोरी समेत चार महिलाओं पर एसिड अटैक किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

7 अगस्त 2017 को कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरेड़ी गांव में रजत कुमार पुत्र ओमबीर सिंह निवासी लिब्बरहेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि लिब्बरहेड़ी से नगला चीना की ओर दो लड़कों द्वारा काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर आकर तेजाब फेंक दिया था। जिसमें तीन युवक घायल हुए थे।

कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 11 मार्च 2023 की रात करीब 10 बजे वह अपनी बहन के साथ चिकित्सक के यहां से दवाई लेकर लौट रही थी। तभी एक स्थान पर बाइक सवार युवक ने उसकी बहन तथा उस पर एसिड अटैक कर दिया था।

रुड़की में 29 सितम्बर 2024 को एक बोतल में तेजाब लेकर जा रहे दूध बेचने वाली की बाइक गढ़े में जा गिरी थी। तेजाब छलकर ई रिक्शा चालक के चेहरे पर जा गिरी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker