CHSL टियर 2 आंसर-की हुई जारी, ssc.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम के लिए आंसर-की रिलीज कर दी है। आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।

SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले कैंडिडेट्स को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट -https://ssc.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (टियर-II), 2024 के कैंडिडेट्स रिस्पॉन्स शीट के साथ टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करने के लिंक पर क्लिक करें। आपको होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा। आपको एक नई विंडो में आवश्यक उत्तर कुंजी मिल जाएगी। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ये हैं सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम से जुड़ी अहम तिथियां

सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम का आयोजन- 18 नवंबर, 2024
सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि- 28 नवंबर, 2024
सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के बाद अगर उन्हें लगता है कि उन्हें किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो वे दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर उपलब्ध लिंक की मदद से ऐसा कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उत्तरकुंजी के लिए आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद ही उनकी चुनौती स्वीकार की जाएगी। उम्मीदवारों की उठाई गई आपत्ति पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से समीक्षा की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2024 को किया गया था। वहीं, अब उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है।

SSC CGL Tier 1 Exam Result 2024: जल्द घोषित होगा सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट

एसएससी की ओर से सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा जल्द की जा सकती है। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। पीडीएफ मोड में जारी होने वाले परिणाम के लिंक पर क्लिक करके कैंडिडेट्स नतीजे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker