MP के शिवपुरी में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर…

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने मामा के घर आया हुआ था। यहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव की है। युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

बता दें मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला नारद पिता विष्णु जाटव उसके मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था। नारद के नाना, मामा रघुवीर और करण सिंह की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। दोनों मामा और नाना के निधन के बाद वह अकसर काम में सहयोग करने के लिए इंदरगढ़ आता रहता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव के सरपंच पदम धाकड़ ने नारद के मामा रघुवीर और करण के साथ मिलकर खेत में पानी की पूर्ति और अन्य कार्य के लिए एक बोर का खनन कराया था। इस बोर से नारद के मामा जमीन की सिंचाई और सरपंच परिवार होटल के लिए पानी लेता था। लेकिन सरपंच पदम धाकड़ और उसके भाई मोहर पाल धाकड़ ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

मंगलवार शाम को दोबारा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। नारद ने बोरवेल की पाइप लाइन उखाड़ कर फेंक दी। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker