उर्विल पटेल ने लगाई तूफानी सेंचुरी, क्रिस गेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
गुजरात के उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने 28 गेंदों का सामना करते हुए टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ दिया हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक ठोककर तबाही मचाई।
उर्विल ने शतक जड़कर ऋषभ पंत और क्रिस गेल का रिकॉर्ड धराशायी किया। इससे पहले पंत ने 2018 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए 32 गेंदों में शतक ठोका था, जबकि क्रिस गेल ने 30 गेंदों में 2013 में ये कारनामा किया था।
Urvil Patel बने T20 Cricket में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर
दरअसल, गुजरात की ओर से खेलते हुए उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ 35 गेंदों पर 7 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए, जिससे गुजरात ने 58 गेंद बाकी रहते 156 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पटेल ने टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक भी लगाया।
एस्टोनिया के साहिल चौहान ने इस साल की शुरुआत में हैप्पी वैली ग्राउंड पर साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं, उर्विल पटेल उनका रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूक गए।
सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर्स की लिस्ट
साहिल चौहान- 27 गेंदों पर (इस्टोनिया बनाम साइप्रस-2024)
उर्विल पटेल (28 गेंदों पर (गुजरात बनाम त्रिपुरा- 2024)
क्रिस गेल( 30 गेंदों पर ( आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स- 2013)
ऋषभ पंत (32 गेंदों पर( दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश- 2018)
Urvil Patel ने Chris Gayle का 11 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी
उर्विल ने शतक जड़कर ऋषभ पंत का कीर्तिमान ध्वस्त किया है। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभी तक ऋषभ पंत थे। उन्होंने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 32 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी जड़कर सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे, लेकिन अब ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर चले गए हैं।
उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंद पर सेंचुरी लगा दी है। ये कारनामा उन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ किया है। खास बात ये भी है कि उर्विल पटेल भी पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
27 नवंबर की तारीख Urvil Patel के लिए लकी
27 नवंबर 2023 – उर्विल पटेल ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज लिस्ट-ए में शतक लगाया (41 गेंद में)
27 नवंबर 2024 – उर्विल पटेल ने किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक लगाया (28 गेंद में)
कौन हैं Urvil Patel?
गुजरात के मेहसाणा में जन्मे उर्विल 17 साल के हैं। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज है, जिन्होंने अपना टी20 डेब्यू 2017-18 में बड़ौदा के लिए जोनल टी20 लीग में किया था। उसी साल उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने में 6 साल लग गए।
Urvil Patel IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड
बता दें कि उर्विल पटेल को हाल ही में हुए आईपीएल नीलामी 2025 में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उर्विल इस बार 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। उन्हें आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन पूरे सीजन वह बेंच पर ही बैठे रहे।
गुजरात टाइटंस द्वारा अगले सीजन में रिलीज किए जाने के बाद उन्हें अगले सीजन भी कोई खरीदार नहीं मिला। अगर बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 44 टी20 मैच खेलते हुए 988 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 23 का रहा और स्ट्राइक रेट 164 का रहा, जिसमें उनके नाम एक शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं