बिहार के चंपारण में बाइक-कार की टक्कर में छात्र की दर्दनाक मौत

बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसे में कोटा से घर आए एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र की बाइक सामने से आ रही एक कार से सामने सामने टकरा गई। मृतक इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र था। घटना रविवार की देर शाम बगहा बेतिया मुख्य सड़क पर टेंगरहा पुल के पास की है। मृतक के परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार 21 वर्ष जो इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है, रविवार को बाइक से टेंगरहा पुल के पास गन्ने की का खेत देखने गया था। खेत देखकर लौट के दौरान टेंगरहा पुल के समीप एक कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे गंभीर स्थिति में बगहा अनुमंडली अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डा.विद्या पाल ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया।

जीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद कार चालक घटनास्थल गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक के बाइक व कार को जब्त कर लिया है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के बाइक व कार जब्त कर लिया गया।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही साथ वह कार चालक की भी पहचान की जा रही है गौरतलब हो कि की अंकित कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह इंजीनियरिंग फाइनल्स वर्ष का छात्र था। छुट्टी में हुआ अपने घर बड़गांव आया था। इसी दौरान रविवार की देर से खेत घूमने चला गया था। लौट के दौरान कर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker