गैस सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग

जिले के जोगसर थानाक्षेत्र स्थित खरमन्चक में सोमवार सुबह 5 बजे सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बहुमंजिला मकान के निचले और पहले तल पर इसी साल रेस्टोरेंट खोला गया था, जिसे मृतक पिता-पुत्र चलाते थे। शुरुआत जांच में सामने आया है कि इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसने सिलेंडर को भी चपेट में ले लिया।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

मृतक की पहचान 63 वर्षीय कृष्ण झुनझुनवाला और उनके 29 वर्षीय पुत्र प्रसून झुनझुनवाला के रूप में हुई है। सुबह 5 बजे बीच शहर में हुई इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। जिस वक्त यह घटना घटी है उस समय काफी लोग टहलने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे। उन लोगों ने बताया कि पहले शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगने जैसी घटना दिखाई दी और फिर जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि रेस्टोरेंट के मेन गेट में लगा लोहे का मजबूत दरवाजा रेस्टोरेंट से कुछ दूर जा गिरा और अंदर की सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

रेस्टोरेंट संचालक ने बहुमंजिली इमारत के निचले और पहले तल यानी दो तल पर रेस्टोरेंट खोल रखा था। हादसे की जानकारी मिलने पर जोगसर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने नौलखा कोठी भेज दिया है। झुनझुनवाला परिवार के प्रमुख सदस्य और बेटे की हादसे में हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

जोगसर थानाक्षेत्र में संचालित इस रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में मौजूद स्टोर में सीढ़ी के नीचे इन्वर्टर रखा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी इन्वर्टर में शार्ट सर्किट से आग फैली। इन्वर्टर से कुछ ही दूरी पर गैस सिलेंडर रखा था, जो उसकी चपेट में आ गया।

आग लगने पर धुंआ फैलने की भनक ऊपरी तल में रहने वाले झुनझुनवाला परिवार को लगी तो पिता-पुत्र ने बाहर से आकर स्टोर का दरवाजा खोला, तभी जोरदार धमाका हुआ और पिता-पुत्र धमाके की चपेट में आ गए। धमाके में दोनों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। खून के छीटें रेस्टोरेंट से 20 मीटर दूरी पर मौजूद एक मकान के दरवाजे तक जा गिरे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker