IND vs AUS: 150 रनों पर कैप्टन बुमराह हुए आउट, टीम इंडिया में फूंकी जान

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यहां से भारत मैच जीत सकता है, लेकिन भारत ने पलटवार कर दिया। चौथे दिन भारत ओप्टस में विजेता बना और मेजबान टीम को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सभी को हैरानी है कि कैसे टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने इसका कारण बताया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया। इस विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया 238 रन ही बना पाई और हार गई।
जसप्रीत बुमराह ने टीम में फूंकी जान
बुमराह ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट झटके। कुल आठ विकेट लेने के साथ बुमराह को मैन ऑफ द मैच मिला। मैच के बाद बुमराह ने कहा, “मैं इस जीत से काफी खुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव था, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार रहा। मैं यहां 2018 में खेला था। मैं जानता हूं कि विकेट शुरुआत में सॉफ्ट होती है। हम पूरी तरह से तैयार होकर आए थे।”
बुमराह ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम में जान फूंकी और क्या कहा। तेज गेंदबाज ने कहा, “मैंने हर किसी से कहा कि अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। जायसवाल ने जो पारी खेली वो टेस्ट की बेस्ट पारी थी। वह गेंद को अच्छे से छोड़ते हैं।”
विराट को लेकर कही बड़ी बात
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। इस मैच में कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका। बुमराह ने कहा कि उनकी नजर में कोहली कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैंने कभी विराट को फॉर्म से बाहर नहीं देखा। इस मुश्किल विकेट पर किसी को जज करना सही नहीं है, लेकिन कोहली नेट्स में शानदार खेल दिखा रहे थे। हमने हमेशा यहां के दर्शकों का समर्थन का लुत्फ उठाया है।”