केदारनाथ में BJP की विजय पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- झूठी राजनीति पर जनता की जीत

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जिस पर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने इस जीत को विपक्ष की झूठी राजनीति के खिलाफ जनता के विवेक की विजय बताया।

केदारनाथवासियों को भी दी बधाई

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा को मिली शानदार विजय पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है।

इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से भाजपा प्रदेश में विकास, सुशासन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार विजय पर समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है

कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के प्रतिनिधित्व में हम सभी शैला दीदी के सपनों व आप सभी क्षेत्रवासियों की उम्मीदों के अनुरूप सशक्त और समृद्ध केदारनाथ विधानसभा के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह जीत विपक्ष की झूठी राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ जनता के विवेक और सत्य की विजय भी है।

मतदान प्रतिशत 58.89 फीसदी

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल थे। 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 53 हजार 513 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 345 महिला मतदाता तथा 25 हजार 168 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव में साढे चार सौ वाहनों का किया गया प्रयोग

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव में 450 छोटे-बड़े वाहनों का प्रयोग किया गया। जिसमें 205 छोटे-बड़े वाहनों में जीपीएस का उपयोग किया गया। परिवहन विभाग ने निर्वाचन में अहम भूमिका निभाई। नोडल अधिकारी परिवहन संगीता भट्ट ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 450 छोटे-बड़े वाहन अधिग्रहण किया गया। जो विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाए गए। 205 छोटे-बड़े वाहनों में जीपीएस का उपयोग किया गया। इसके साथ ही 184 वाहन निर्वाचन पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए गए तथा 30 छोटे-बड़े ट्रक भी निर्वाचन कार्य में लगाए गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker