यशस्वी जायसवाल ने कर दी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज पर कसा तंज, वीडियो हुआ वायरल…

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल का बल्ला ज्यादा चला नहीं, लेकिन दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रभावित किया है। इस दौरान जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर तंज कस दिया। ऐसा तंज कि सुनने वाला हैरान रह जाए।

जायसवाल टेस्ट में पहली बार स्टार्क के खिलाफ खेल रहे हैं। पहली पारी में स्टार्क ने ही जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई थी। आईपीएल में भी जायसवाल, स्टार्क का सामना कर चुके हैं। लेकिन जिस तरह से जायसवाल ने स्टार्क पर तंज कसा और उन्हें छेड़ा, ये आसान बात नहीं थी।

मामला पर्थ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी का है। स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे। इसी बीच स्टार्क ने एक गेंद फेंकी जो शॉर्ट ऑफ लैंग्थ थी। जायसवाल ने इसे डिफेंस किया। इसके बाद स्टार्क, जायसवाल की तरफ देखने लगे और भारतीय बल्लेबाज ने इसका करारा जवाब दिया। जायसवाल ने स्टार्क से कहा, “तुम स्लो हो।”

स्टार्क अपनी स्विंग और सीम के अलावा अपनी तूफानी रफ्तार के लिए भी जाने जाते हैं। उनके सामने कोई भी बल्लेबाज सहज महसूस नहीं करता है। लेकिन जायसवाल का ऐसा कहना, स्टार्क को परेशान करना था ताकि वह गुस्से में आकर अपनी लय खो बैठे और खराब गेंद दें जिससे जायसवाल को रन बनाने का मौका मिले।

विकेट पर जमाए पैर

पहली पारी में जायसवाल खाता तक नहीं खोल पाए थे। आठ गेंद खेलने के बाद जायसवाल बिना रन बनाए आउट हो गए थे। स्टार्क ने ही उनका विकेट लिया था, लेकिन जायसवाल ने पहली पारी में की गई अपनी गलती से सीख ली और दूसरी पारी में इसमें सुधार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशानी में डाल दिया। दूसरी पारी में तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस युवा बल्लेबाज को परेशान नहीं कर सके। दूसरी पारी में यशस्वी ने शानदार शतक जमा दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker