किशोरी ने जहर खाकर की आत्महत्या

बांदा, जिले में किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा की है। यहां की रहने वाली सुनैना पुत्री नंदूराम ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
खेत से घर पहुंचे पिता ने देखा तो सुनैना उल्टी कर रही थी। पूछने पर उसने जहर खाने की बात बताई। उसे तत्काल सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किशोरी के पिता ने बताया कि सुनैना चार बहनों में छोटी थी। घटना के समय वह अपनी पत्नी रन्नो के साथ खेत में गया था।