विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा का जादू, जाने कितनी की कमाई

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जमकर सराहना हो रही है। बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म अब अपना पहला हफ्ता पूरे करने करने जा रहा है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मूवी में विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। ऐसे में अब फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

बुधवार को क्या रहा फिल्म का हाल

15 नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी भले ही दमदार हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म से कमाई को लेकर जो उम्मीद की गई थी ये उस पर खरी नहीं उतरी। फिल्म के रेटिंग की बात करें तो इसे IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है। वहीं, गल रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब बुधवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की फिल्म ने 6वें दिन 1.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये हो गया है।

डे वाइज देखें ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन 1.25 करोड़

दूसरा दिन 2.1 करोड़

तीसरा दिन 3 करोड़

चौथा दिन 1.15 करोड़

पांचवा दिन 1.30 करोड़

छठा दिन 1.45 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन 10.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker