कार सवारों ने बीच सड़क पर किया स्टंट ,ट्रैफिक पुलिस ने तीन गाड़ियों का काटा 70500 का चालान
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्टंट बाज पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। स्टंट बाजों का एक वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट से वायरल हुआ है, जहां पर तीन गाड़ियों में सवार युवक स्टंट कर रहे हैं ।व्यस्त सड़क पर यह लोग तेज रफ्तार से चलती हुई गाड़ियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं और तेज आवाज में उन्होंने म्यूजिक बजा रखा है।
किसी व्यक्ति ने इन युवकों के स्टंट करने का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और तीनों गाड़ियों का 70500 का चालान काट दिया। बिसरख थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पीछे चल रही गाड़ी में बैठे किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन गाड़ियों में सवार युवक बीच सड़क पर स्टंट बाजी कर रहे हैं, एक गाड़ी की खिड़कियों से चार युवक बाहर निकले हुए हैं और डांस किया जा रहा है, वहीं एक अन्य गाड़ी से भी युवक बाहर निकला हुआ है। एक अन्य गाड़ी गलत तरीके से रोड पर चल रही है। इन तीनों गाड़ियों में मिलकर यह युवक स्टंट कर रहे हैं और उनकी रील बनाई जा रही है।
इन लोगों की वजह से आसपास चलने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई और हादसे की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। जैसे ही इन युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और तीनों गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनका चालान कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने इनका 70500 का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी भी दी गई कि इन लोगों के खिलाफ आगे की भी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने साफ तौर पर हिदायत देगी की सड़कों पर अगर कोई भी स्टंट बाजी करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।