MP: स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर नाबालिग स्टूडेंट ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर एक आदिवासी छात्र ने गुरुवार को पर्यटक स्थल जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय बारहवीं कक्षा का छात्र राज ओसारी जाम गेट से कूद गया और खाई में पड़ा मिला। कूदने के दौरान उसके रिश्तेदार और जाम गेट के चौकीदार ने उसे समझाया, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी। घायल छात्र को मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि वह मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलावद स्थित सरकारी हॉस्टल में रहता था और वहीं के सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था।

उसके चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हॉस्टल अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शिकायत को लेकर उन्हें बुलाया था। स्कूल प्रिंसिपल केसी सांड ने बुधवार को स्कूल में सेल्फी लेने पर राज पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उसने प्रिंसिपल को आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी थी।

इससे चिंतित प्रिंसिपल ने हॉस्टल अधीक्षक से परिवार के सदस्यों को बुलाने और मामले को सुलझाने के लिए कहा था। जब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए, तो राज भाग गया। वे सभी उसे खोजने गए, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में राज स्कूल आया और हॉस्टल अधीक्षक ने तुरंत उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे फिर से रात साढ़े नौ बजे हॉस्टल पहुंचे, लेकिन राज हॉस्टल की चारदीवारी फांदकर भाग गया।

वह देर रात स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल से भाग गया। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों से उसे पकड़ने के लिए कहा। वे उसके पीछे भागे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने अब तक की जांच के आधार पर संभावना जताई है कि मोबाइल से जुड़ी घटना के कारण परिजनों द्वारा डांटने के डर से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने अन्य किसी संभावनाओं से इनकार न करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker