बिहार की हवा बिगड़ी, पटना समेत तीन शहरों में 250 पार AQI

बिहार में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राजधानी पटना समेत कुछ शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। छठ पूजा के आखिरी दिन पटना के समानपुरा में सर्वाधिक एक्यूआई 268 दर्ज किया गया। गया और मुजफ्फरपुर में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के ऊपर बना हुआ है, जो कि खराब श्रेणी में है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकंड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे गया में 250 और मुजफ्फरपुर में 255 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, मोतिहारी, पूर्णिया, राजगीर, सहरसा, सासाराम और सीवान में भी हवा की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। इन शहरों में एक्यूआई शुक्रवार को 101 से 200 के बीच रहा।
बिहार के विभिन्न शहरों में आज का एक्यूआई-
पटना 268
मुजफ्फरपुर 255
गया 250
हाजीपुर 156
सासाराम 134
सीवान 170
पूर्णिया 167
बेगूसराय 163
भागलपुर 148
कटिहार 167
औरंगाबाद 175