नोएडा के GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान दिल्ली के करावल नगर की आकांक्षा सूद के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से एक महिला के कूदकर आत्महत्या करने के संबंध में जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पता चला कि महिला द्वारा फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या की गयी है। मृतका के परिजनों को सूचना देने पर मौके पर वह भी पहुंच गए।

शादी के 15 दिन बाद पति से हुआ था झगड़ा

मृतका के भाई-भाभी द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली के रहने वाले है। मृतका की शादी वही पर हुई थी। नोएडा से कोई संबंध नहीं है। शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसका तलाक का केस चल रहा था। जिस कारण महिला मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते महिला द्वारा आत्महत्या की गयी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 

युवक की हरकतों से परेशान युवती ने की आत्महत्या

इससे पहले, नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 की युवती ने सोशल मीडिया पर युवक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 144 के शौकत अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी शाहीन का सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एकाउंट था। उसके एकाउंट से हरियाणा करनाल का इरफान नाम का युवक भी जुड़ा हुआ था।

बहन के साथ सेक्टर-144 रह रही थी पीड़िता

आरोप है कि इरफान इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से अभद्र भाषा का प्रयोग करता और उल्टे सीधे कमेंट करता था। आरोपितों की हरकतों से उनकी बेटी काफी परेशान थी। पीड़ित के मुताबिक इरफान की करतूत से परेशान होकर उनकी बेटी ने 29 अक्टूबर को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बेटी का शव कमरे से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीड़िता परिवार के साथ पूर्व में हरियाणा में ही रहती थी।

हाल में पीड़िता अपनी बहन के साथ सेक्टर 144 थाना क्षेत्र में रह रही थी। आरोपित और पीड़िता दोनों एक को पहले से ही जानते थे। थाना प्रभारी निरीक्षक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच कराई जा रही है और आरोपित की तलाश में टीम को लगाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker