AQI सातवें दिन 100 से नीचे, देहरादून में वायु प्रदूषण में सुधार के साथ राहत की सांस
दिवाली सीजन में सातवें दिन दून की हवा संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई है। 29 अक्तूबर के बाद मंगलवार को एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून में मंगलवार को एक्यूआई 98 दर्ज किया गया।
वायु प्रदूषण कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जबकि, 29 अक्तूबर को 99 दर्ज किया गया था। उसके बाद एक्यूआई मध्यम एवं खराब श्रेणी में रहा। उधर, मंगलवार को काशीपुर में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 123 दर्ज किया गया।
हालांकि, ये सोमवार को 174 के मुकाबले काफी कम है। वहीं, ऋषिकेश में हवा बिल्कुल साफ बनी है। यहां एक्यूआई का स्तर 65 है। कई इलाकों में बूंदाबांदी, हवाओं का रुख बदलने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।देहरादून में गिरी बूंदें, आज मौसम रहेगा शुष्क
देहरादून समेत कई क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर के बाद हल्की बूंदे पड़ी। जिससे हल्की सर्दी मौसम में रही। बुधवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। उधर, दून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा।