डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले- पिछली बार की तरह काम करना है
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दे दी है। ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीता हासिल की थी, लेकिन 2020 में जो बाइडेन के खिलाफ चुनाव हार गए थे। वह दूसरी बाद अमेरिका के शीर्ष पद पर काबिज होंगे।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘आपके ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा। हमारे लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए आइए साथ मिलकर काम करते हैं।’
चुनाव पर भारत का क्या था रुख
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘लगातार प्रगति’ देखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों अमेरिका के साथ उसके रिश्ते बेहतर ही होंगे। यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने क्वाड के भविष्य के बारे में भी आशा व्यक्त की। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
क्या ट्रंप के चुनाव जीतने को लेकर कोई चिंता है और क्या उनके राष्ट्रपति बनने का क्वाड पर कोई असर पड़ेगा? जयशंकर ने इसके जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिका के साथ अपने संबंधों में लगातार प्रगति देखी है, जिसमें ट्रंप का पिछला राष्ट्रपति कार्यकाल भी शामिल है। इसलिए, जब हम अमेरिकी चुनाव को देखते हैं, तो हमें पूरा भरोसा है कि जो भी नतीजा आए, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक क्वाड का संदर्भ तो मैं आपको याद दिला दूं कि इसे 2017 में ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पुनर्जीवित किया गया था। इसके बाद इसे स्थायी सचिव से मंत्री स्तर तक ले जाया गया, वह भी ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ही हुआ।’
ट्रंप का भाषण
ट्रंप ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है और इसे ‘अमेरिका की जनता की शानदार जीत’ करार दिया है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के अभियान को दुनिया का सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलन बताया है। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे देश को, सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। हमने आज रात इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। मैं अमेरिका की जनता का धन्यवाद देता हूं। मैं आखिरी सांस तक आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा।’