डंपर के पहिए के नीचे दबी तड़पती रही महिला, लोग बनाते रहे वीडियो…
संडीला-प्रतापनगर मार्ग पर डंपर की टक्कर से साइकिल सवार महिला सड़क पर जा गिरी। पहिए के नीचे उसका पैर दब गया। वह 20 मिनट तक तड़पती रही, उसे मदद पहुंचाने के बजाए लोग वीडियो बनाते रहे। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी से डंपर को हटवाकर महिला को मेडिकल कालेज भिजवाया।
बेनीगंज के ग्राम गेरई के जयराम मंगलवार की सुबह साइकिल से अपनी पत्नी राजकुमारी को लेकर कोथावां जा रहे थे। प्रतापनगर-सड़ीला मार्ग पर भट्ठे के पास डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमारी साइकिल से उछलकर डंपर के अगले पहिए के पास जा गिर, जिससे पहिए चढ़ने से पैर दब गया। जबकि जयराम डंपर के बीच में फंस गया। चालक डंपर छोड़कर फरार हाे गया।
20 मिनट तक तड़पती रही महिला
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, राजकुमारी का पैर दबा होने से वह 20 मिनट तक तड़पती रही, लोग उसे निकालने की बजाए वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलने पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह को 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से डंपर को हटवाकर महिला को निकालकर मेडिकल कालेज भिजवाया। कोतवाल ने बताया कि ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। डंपर को कब्जे में लिया गया है।
बाइक को टक्कर मारते हुए रोडवेज बस खाई में उतरी, एक की मौत
शाहजहांपुर मार्ग पर कुर्रिया गांव के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक में टकराकर खाई में उतर गई। हादसे में बाइक सवार शाहजहांपुर के एक युवक की मौत हो गई। बस की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार दंपति समेत नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम सिंगराह के महेंद्र की बहन हरियावां के ग्राम भदेउरा में रहती है। भाई दूर पर वह बहन के घर आए थे। मंगलवार की शाम बाइक से बहन पूनम और शर्मिला के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर कुर्रिया गांव के निकट पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक मोड़ रहे थे। उसी समय शाहजहांपुर की तरफ से आई रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र की मौत हो गई,दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अनियंत्रित बस ई-रिक्शा में टकराकर खाई में उतर गई।बस की चपेट में आने से सड़क के किनारे बकरियां चरा रहे ग्राम कुर्रिया के विपिन, प्रेमावती, कलावती, रवि और ई-रिक्शा सवार सत्यपाल,उसकी पत्नी सोनी घायल हो गई। बस में सवार शहर के मुहल्ला सुभाषनगर की शवाना को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। देहात कोतवाल वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है।
बस की रफ्तार थी अधिक, चालक नहीं कर पाया नियंत्रण
रोडवेज बसों के चालक यातायात नियमों को ताक पर रखकर बसें दौड़ते हैं। इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं देते,इसके चलते रोडवेज बस के चालक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। चालक की जरा सी जल्दबाजी में हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि रोडवेज की रफ्तार अधिक थी। बाइक आने पर चालक नियंत्रण नहीं कर पाया और हादसा हो गया।