शराब के नशे में मर्सिडीज-बेंज से 30 साल की महिला को कुचला, हुई मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 20 साल के एक छात्र ने कथित तौर पर शराब के नशे में मर्सिडीज-बेंज से 30 साल की महिला को कुचल दिया। यह घटना शनिवार शाम को बेंगलुरु के केंगेरी ट्रैफिक ट्रांजिट मैनेजमेंट सेंटर के पास हुई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।
मृतका की पहचान संध्या ए एस के रूप में हुई है, जो बसवेश्वर नगर की रहने वाली थी। वह सड़क पार कर रही थी तभी ड्राइवर, जिसकी पहचान धनुष परमेश के रूप में हुई, ने तभी गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। परमेश नगरभावी का निवासी है और एक स्थानीय व्यवसायी परमेश का बेटा है, जो बेंगलुरु में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
आरोपी के खून में मिली शराब की मात्रा
पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए आगे बताया कि आरोपी ड्राइवर के एल्कोमीटर परीक्षण से पता चला कि उसके खून में अल्कोहल की मात्रा 177 मिलीग्राम/100 मिलीलीटर थी, जो कानूनी रूप से स्वीकार्य सीमा 30 मिलीग्राम/100 मिलीलीटर से कहीं अधिक थी।”
धनुष, कथित तौर पर तेज गति से गाड़ी चला रहा था,जैसे ही वो केंगेरी केंद्र के पास पहुंचा, वह स्पीड ब्रेकर को नहीं देख पाया और इस वजह से उन्होंने गाड़ी का कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने संध्या को मारा लेकिन वहां रुका नहीं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने धनुष को हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का आरोप
इसके बाद केंगेरी ट्रैफिक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में डाल दिया। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का आरोप है।