उद्धव ठाकरे ने 5 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, चेतावनी के बावजूद नामांकन वापस नहीं लिया था
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पांच बागी नेताओं को शिवसेना( उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) पार्टी से बाहर कर दिया है। पांचों नेता टिकट ने मिलने पर अपनी ही पार्टी और गठबंधन दल के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए है।
पार्टी ने उन्हें पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इन नेताओं में भिवंडी के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे समेत विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं।