विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने रोका
लखनऊ, राजधानी में सोमवार सुबह विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं पुलिस की सतर्कता ने महिला की जान बचाई गई। हालांकि समय रहते उसको पकड़ लिया गया, जिससे वह खुद को आग लगाने से बच गई। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। वहीं, हजरतगंज पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
राजधानी के हजरतगंज इलाके में विधान भवन के सामने सोमवार सुबह 40 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा एक बयान में कहा गया, ‘‘गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर हजरतगंज थाना क्षेत्र में विधानसभा मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे समय रहते बचा लिया।
इसके बाद उसे थाने लाया गया और पूछताछ की जा रही है। बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन पर दूसरे गांव वाले द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर वह यहां पहुंची थी।