यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को नहीं होगा मतदान, चुनाव आयोग अब 20 नवंबर को कराएगा वोटिंग
लखनऊ, उत्तर प्रदेश समेत पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि इन सभी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है।
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। वहीं सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले 13 नवंबर की तारीख को वोटिंग कराए जाने का ऐलान हुआ था।