उत्‍तराखंड में खाई में गिरी 55 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव

सोमवार की सुबह उत्‍तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई। उत्तराखंड के अल्‍मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे राज्‍य में शोक व्‍याप्‍त हो गया।

सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस खाई में नदी की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लीखाल से रामनगर आ रही बस में 55 यात्री सवार थे। हादसे में 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। पुलिस, प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी है।

सोमवार सुबह करीब आठ बजे रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई है। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गौलीखाल (गढ़वाल)से रामनगर के लिए एक गढ़वाल मोटर्स की यह बस रवाना हुई थी। सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मरचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास यात्रियों से भरी बस बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद मृतकों के सही सही आंकड़े आएंगे।

रात को खाई में गिरा स्कूटी सवार, बाल-बाल बची जान

हल्द्वानी : काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक स्कूटी सवार खाई में गिर गया। घटना के बाद वह खुद ही खाई से बाहर निकल आया और सुबह क्रेन लेकर स्कूटी निकालने पहुंच गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि गुलाबघाटी के पास यह हादसा हुआ था।

स्कूटी अनियंत्रित होने से सवार वाहन समेत खाई में गिर गया था। गनीमत रही कि उसे चोट नहीं आई। रात में खाई से निकलने के बाद वह घर चला गया। रविवार को वह स्कूटी निकालने के लिए खुद क्रेन लेकर पहुंचा। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। हालांकि इससे पहले कुछ लोगों ने खाई में स्कूटी गिरी देखी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker