मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार पिलर में टकराने से 2 छात्रों की मौत, तीन जख्मी
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। सोहना में एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार सामने से आ रही दूसरी कार और मोटरसाइकिल से जा टकराई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। वहीं कम से कम तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सोहना में केआर मंगलम विश्वविद्यालय के तीन छात्र डीएलएफ फेज-3 के नाथूपुर से टाटा अल्ट्रोज कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे थे तभी सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि अल्ट्रोज कार तेजी से मुड़ी और डिवाइडर पर चढ़कर मेटल बैरियर और लाइट पोल से जा टकराई। इसके बाद कार एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड सेक्शन के कंक्रीट पिलर से टकरा गई। पिलर से टकराने के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह विपरीत लेन पर चली गई और होंडा सिटी और बुलेट मोटरसाइकिल से जा टकराई।
भोंडसी थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष (19) और नाथूपुर निवासी उसके दोस्त अक्षत (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, “तीसरे दोस्त ध्रुव की हालत गंभीर है और उसे सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य घायल हैं जिनमें से एक होंडा सिटी में था और दूसरा मोटरसाइकिल पर था।” मनोज कुमार ने बताया, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अल्ट्रोज कार का एक टायर फट गया था। तेज गति के कारण कार अचानक रास्ता भटक गई और डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत लेन में जा घुसी।” उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अल्ट्रोज कार कौन चला रहा था और वे दुर्घटना के संबंध में लिखित शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में बैठे लोगों सहित मोटरसाइकिल हवा में उछल गई और वे पीछे से आ रही किआ कार से टकरा गए। उन्होंने कहा कि किआ में रहने वालों को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दो मृत छात्रों के शवों को बाहर निकालने के लिए अल्ट्रोज के चेसिस को दो क्रेनों की मदद से तोड़ना पड़ा इससे एक शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था।