शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों पर लगाया आरोप
न्यूजीलैंड के हाथों मिली 3-0 से हार के बाद टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ निशाने पर है। फैंस गौतम गंभीर की टीम को जमकर कोस रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कीवियों के हाथों मिली शर्मनाक और ऐतिहासिक हार के लिए कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदारी नहीं ठहराया है। रोहित ने कोचिंग स्टाफ का बचाव करते हुए खिलाड़ियों पर इस हार पूरा दोष रखा दिया है।
न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हरा इतिहास रच दिया। ये न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कभी किसी टीम ने भारत को उसके घर में तीन या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया था। ये भारत को मिली अब तक की सबसे बड़ी हार है।
कोचिंग स्टाफ शानदार
मुंबई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे कोचिंग स्टाफ को लेकर सवाल किया गया। रोहित ने कोचिंग स्टाफ का बचाव किया। उन्होंने कहा, “कोचिंग स्टाफ शानदार रहा है। उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला। ये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह परिणाम के साथ उनकी मदद करें। ये सुनिश्चित करें कि पूरी टीम उनकी सोच के साथ काम कर रही है। उनको जज करना अभी जल्दबाजी हो जाएगी।”
गंभीर के कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ये 27 साल बाद था जब श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।
ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम
अब भारत के लिए 22 नवंबर से शुरू हो रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम बन गया है। इस दौरे पर अगर टीम इंडिया को जीत नहीं मिलती है तो उसका आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट तो जाएगा ही साथ ही ये टीम के लिए भी अच्छा नहीं होगा। इसके बाद बीसीसीआई टीम को लेकर कई बड़े फैसले ले सकती है। हो सकता है कि कोचिंग स्टाफ को लेकर भी बोर्ड सख्त कदम उठाए।