लेबनान के बाद इजरायल ने इस देश पर किया हमला
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने सीरिया पर जमीनी हमला करके एक सीरियाई नागरिक को पकड़ा है जो कि ईरानी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। पश्चिमी एशिया में तनाव के माहौल के बीच पहली बार है जब इजरायल ने सीरिया पर भी जमीनी हमले का दावा किया है। इससे पहले इजरायल कई बार सीरिया में एयरस्ट्राइक कर चुका है। हिजबुल्लाह और ईरान के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए इजरायल ने हवाई हमले किए थ। हालांकि सार्वजनिक रूप से आईडीएफ ने इसका ऐलान कभी नहीं किया।
इजरायली सेना ने दावा किया है कि हाल के महीनों में सीरिया में भी एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया है। सीरिया की सरकार ने इजरायली हमले की पुष्ट नहीं की है। हालांकि सरकार का समर्थन करने वाले एक एफएम रेडियो स्टेशन शाम एफएम ने रिपोर्ट किया है कि इजरायल ने एक किडनैपिंग ऑपरेशन चलाया था।
सेना ने पकड़े गए शख्स की पहचान अली सुलेमान अल असी के रूप में की है। वह दक्षिणी सीरिया के सैदा में रहता था। कई महीनों से सेना उसपर निगरानी कर रही थी। उसपर आरोप है कि वह सीरियाई सीमा के पास इजरायल के गोलन हाइट में हमला करने में शामिल था। इजरायल ने उसे पकड़ने का बॉडी कैमरा फुटेज भी जारी किया है। पकड़े गए शख्स से सेना ने पूछताछ की। उसने कबूल भी किया है कि सीमाई इलाके में वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।
बता दें कि हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने उसे नेस्तनाबूत करने के लिए पड़ोसी देशों में भी अभियान चलाया है। शनिवार को इजरायील सेना ने उत्तरी लेबनानी शहर में भी ऑपरेशन चलाया था। यहां से भी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था जो कि हिजबुल्लाह से जुड़ा हुआ था। रविवार को पीएम नेतन्याहू लेबनान की सीमा पर पहुंचे थे। वहीं ईरान से भेजे जाने वाले हथियार सीरिया के ही रास्ते से लेबनान पहुंचते हैं। लेबनान में इजरायली हमले में अब तक 2500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं हिजबुल्लाह के हमले में इजरायल में भी 69 की मौत हो गई थी।