MVA में सीटों के लेकर खटपट जारी, उद्धव के बाद शरद पवार से मिलेंगे कांग्रेस नेता थोराट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अद्याड़ी में खटपट जारी है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट आज विवादित सीटों को लेकर उद्धव ठाकरे से मिले। ठाकरे से मुलाकात करके बाहर निकले थोराट ने कहा कि हम कुछ सीटों पर अदला बदली को लेकर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करना चाहते थे। हमें चुनावों को लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार करनी थी उसके बारे में केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में कुछ सीटों पर एनसी और कांग्रेस के बीच हुई दोस्ताना लड़ाई जैसा कुछ होने की संभावना से इनकार करते हुए थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा कुछ नहीं होने वाला हम सभी मिलकर एकसाथ ही चुनाव लड़ेंगे। थोराट ने कहा कि मुंबई से जुड़ी कुछ सीटें हैं जिन पर चर्चा की जरूरत थी, हम उसी की चर्चा के लिए मातोश्री आए थे। इस मुलाकात के दौरान मेरे साथ पार्टी की मुंबई ईकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ भी मौजूद थी। उद्धठ ठाकरे से मुलाकात अच्छी रही, अब हम इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शरद पवार से मुलाकात करेंगे।