MP: बड़वानी और छिंदवाड़ा में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के बड़वानी और छिंदवाड़ा जिले से अलग-अलग सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इन सड़क हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बड़वानी जिले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि छिंदवाड़ा जिले में दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब एक बजे बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में एक ट्रक गाय से टकराने के बाद पैदल चल रहे लोगों पर पलट गया और चार लोगों को कुचल दिया।
- ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया
सेंधवा पुलिस थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने कहा कि पीड़ित काम के बाद एक फैक्ट्री से घर जा रहे थे, तभी महाराष्ट्र से पंजाब लाल मिर्च लेकर जा रहा ट्रक पलट गया और उन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि मारे गए लोगों की पहचान रिगनिया मेहता (40), उनके बेटे जितेंद्र (18), बब्लू मेहता (17) और श्यामलाल मेहता (35) के रूप में हुई है।
छिंदवाड़ा में कैसा हुआ था हादसा?
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अमरवाड़ा कस्बे के पास एक तेज रफ्तार वाहन से खुद को बचाने के प्रयास में दो लोगों की मौत हो गई, जब उनका दोपहिया वाहन एक पेड़ से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान ऐतराम पदराम और उनके दामाद कोमलभान धुर्वे के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक ससुर की उम्र 60 साल तो वहीं उनके दामाद की उम्र 35 साल बताई जा रही है।