पैपराजी पर बुरी तरह भड़के रणबीर कपूर, वीडियो हुआ वायरल…
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, बी टाउन के पावर कपल माने जाते हैं। दोनों की एक दूसरे संग अंडरस्टैंडिंग फैंस को काफी पसंद आती है। बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने हाल ही में सोनी राजदान का बर्थ डे सेलिब्रेट किया, जो कि 25 अक्टूबर को 68 साल की हो गईं।
रणबीर-आलिया ने मनाया सोनी राजदान का जन्मदिन
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और नीतू कपूर के साथ सास सोनी राजदान का जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर इस फैमिली के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आलिया और नीतू के अलावा पूजा भट्ट भी नजर आ रही हैं। इस दौरान रणबीर व्हाइट शर्ट और पैंट में डैशिंग लुक में नजर आए हैं। वहीं, मां के बर्थ डे पर आलिया ने पर्पल-ग्रे शेड की ड्रेस पहनी थी। हालांकि, कपल की मौजूदगी से ज्यादा किसी और बात ने यूजर्स का ध्यान खींचा।
दरअसल, जब रणबीर और आलिया अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तब वहां मौजूद भीड़ ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इस दौरान अपने गुस्से पर काबू रखते हुए आलिया चुप चाप कार की तरफ बढ़ गईं। लेकिन, रणबीर अपने गुस्से पर काबू न कर सके।
पैपराजी पर भड़के रणबीर कपूर
रणबीर, आलिया को लेकर अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे। तभी वहां मौजूद पैपराजी ने उनका रास्ता रोक लिया, जिससे आलिया असहज हो गई थीं। यह देख रणबीर बुरी तरह भड़क गए और कहने लगे, ‘क्या कर रहे हो आप लोग।’ इसके बाद कार के सामने खड़े एक फोटोग्राफर को उन्होंने दूर किया और कहा, इधर आओ। इसके बाद दोनों कार में बैठ गए। हालांकि, रणबीर के चेहरे पर गुस्सा इस दौरान भी साफ देखने को मिला।
फैंस ने किया रणबीर के एटीट्यूड पर कमेंट
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने रणबीर के एटीट्यूड पर कमेंट किया है। किसी ने उनके हक में बात की है, तो किसी ने उनके खिलाफ। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई जितना भी बड़ा फैन बन जाओ क्या ही मिलेगा तुम्हे पास जाने से। अगल ही एटीट्यूड देखने मिलता है इनका, थिएटर में देखो इनको खुश रहो।’
एक अन्य ने लिखा, ‘एटीट्यूड कितना…कौन हो आप? हम लोग आपका मूवी देखते हैं फिर चलता है वो।’