नमाज खत्म होते ही मस्जिद पर होने लगी बमबारी, 31 लोगों की मौत

मध्य सूडान के गेजिरा प्रांत की राजधानी वाड मदनी में एक मस्जिद पर हवाई हमले में 31 लोग मारे गए। एक स्थानीय गैर-सरकारी समूह ने यह जानकारी दी। वाड मदनी प्रतिरोध समिति ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “रविवार को युद्धक विमानों ने शाम की नमाज के बाद शेख अल जेली मस्जिद और पड़ोसी इलाके अल-इम्तिदाद के आसपास के इलाकों में विस्फोटकों से बमबारी की।”

समिति ने बताया कि इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। इनमें से 15 शवों की पहचान कर ली गयी, जबकि अन्य अज्ञात शवों की पहचान अब भी की जा रही है। अभी तक इस घटना पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

गौरतलब है कि सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के वाड मदनी से हटने के बाद दिसंबर 2023 में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने गीज़ीरा प्रांत पर नियंत्रण कर लिया। गत 14 अक्टूबर को सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा परियोजना की एक रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष के दौरान 24,850 से अधिक मौतें हुई हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker