इजरायली सेना ने गाजा पर फिर बरसाया कहर, रात भर हवाई किए हमले, 15 लोगों की मौत और कई घायल
इजरायल की सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक बार फिर से पूरी रात हमले किए। इसकी चपेट में आने से 6 बच्चों और 2 महिलाओं समेत कम से कम 15 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजरायल एक सप्ताह से अधिक समय से जबालिया में हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। यहां के लेागों ने कहा कि कई परिवार अब भी अपने घरों और आश्रय शिविरों में फंसे हुए हैं। हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने एक साल पहले इजरायल में घुसकर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 1,200 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इस हमले के दौरान 250 अन्य को अगवा कर लिया गया था। उन्होंने अब भी गाजा में करीब 100 लोगों को बंदी बनाया हुआ है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायल के हमले में 42 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं व बच्चे हैं। युद्ध ने गाजा के बड़े क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है और इसकी 23 लाख की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत लोग विस्थापित हो गए हैं। नासिर अस्पताल के अनुसार, मंगलवार की सुबह दक्षिणी शहर बेनी सुहैला में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें एक ही परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं। यूरोपियन अस्पताल की ओर से बताया गया कि निकटवर्ती शहर फखारी में मंगलवार की सुबह एक घर पर हमला हुआ। इसमें 3 बच्चों और 1 महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई।
शरणार्थी शिविर में लग गई आग
इससे पहले सोमवार को गाजा पट्टी में अस्पताल परिसर पर इजरायली हवाई हमला हुआ था। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और हमले के चलते युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शरणार्थी शिविर में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।इजरायली सेना ने कहा कि बिना कोई सबूत दिए कहा कि उसने नागरिकों के बीच छिपे आतंकवादियों को निशाना बनाया था। हाल के महीनों में इसने कई बार भीड़ वाले शरणार्थी शिविरों और तंबुओं में बनाए गए शिविरों पर हमला किया है। साथ ही, आरोप लगाया कि हमास के लड़ाके हमलों के लिए इनका इस्तेमाल मंच के रूप में कर रहे हैं।