जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला का नाम तय

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की। जहां नेकां ने अकेले दम पर 42 सीटें जीतीं वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत अख्तियार हासिल की। अब सबकी निगाह जम्मू-कश्मीर के नए सीएम चेहरे पर है।

इसी क्रम में नेशनल कान्फ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि आज दोपहर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई है। इसमें उमर अब्दुल्ला को नेता बनाए जाने को लेकर सभी सहमत रहे।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब कांंग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करने की औपचारिकता बाकी है। जैसे ही वह प्राप्त होगा राजभवन मे जाकर उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

श्रीनगर में हुआ बैठक का आयोजन

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज श्रीनगर में दोपहर साढ़े बारह बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद नेकां और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई। हालांकि, यह पहले ही तय था कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का केंद्र शासित प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनना और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसका एलान भी कर चुके हैं। केवल गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक एलान बाकी है। नई सरकार संभवत: शनिवार या सोमवार को शपथ ले सकती है।

यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण: सलमान सागर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सलमान सागर  ने श्रीनगर में विधायक दल की बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि हमने उमर अब्दुल्ला को नेता चुना है, यह हम सभी के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण था। हम सभी इस बात से खुश हैं और यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय है। अगले एक या दो दिनों में वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सलमान ने कहा कि चार निर्दलीय भी हमारे साथ शामिल हुए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker