ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर की वजह से दो समुदाय में झड़प

महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदाय के मध्य हिंसक झड़प की खबर है। जानकारी के मुताबिक बाइक और ऑटो रिक्शा की टक्कर के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद हैं। घटना ओल्ड सिटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हरिहमपेठ की है।

जानकारी के मुताबिक एक समुदाय ने बाइक से भिड़ंत के बाद ऑटो रिक्शा में आग लगा दी। इससे तनाव फैल गया और दोनों समुदायों के बीच पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने वाहन में लगी आग को बुझाया। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। अब मामला शांत है। पुलिस आरोपितों को पहचान करने में जुटी है।

क्या बोले अकोला के एसपी?

अकोला के एसपी बचन सिंह ने कहा, “अकोला के हरिहमपेठ इलाके में एक ऑटो चालक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। दोनों अलग-अलग समुदायों से हैं। इसके बाद ऑटो और बाइक दोनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। हालांकि जल्द ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। हम लगातार इलाके में गश्त कर रहे हैं। उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker