गाजियाबाद के इन 9 गांवों की बदलेगी सूरत, पीएम की योजना से बनेंगे आदर्श ग्राम

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गाजियाबाद जिले के नौ गांवों को आदर्श गांव बनाने की तैयारी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की कार्यदायी संस्था यूपी सिडको गांवों में विकास कार्य कर रही है। इस पर 1.80 करोड़ की लागत आएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी हफ्ते में सभी नौ गांवों को आदर्श घोषित कर दिया जाएगा।
जिला समाज कल्याण विभाग विकास की तरफ से यूपी सिडको को 1.60 करोड़ की राशि का भुगतान कर दिया गया है। कार्य पूरा होने पर यूपी सिडको को बचे हुए 20 लाख का भुगतान समाज कल्याण विभाग विकास की तरफ से कर दिया जाएगा। योजना के तहत गांव को आदर्श बनाने के लिए प्रत्येक गांव के लिए 20 लाख का बजट रखा गया है। पचास प्रतिशत अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों को ही आदर्श बनाने के लिए चुना गया है। 20 लाख की लागत से गांव में पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा ,स्वास्थ्य और पोषण, सड़के, विद्युत, जीवन यापन और कौशल विकास सहित कई बुनियादी कार्य करवाएं जा रहे हैं, ताकि गांववासियों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा किया जा सके। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको की तरफ से 90 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।
दो वर्ष पहले शुरू किया गया था कार्य : नौ गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत आदर्श बनाने के लिए तकरीबन दो वर्ष पहले काम शुरू किया गया था। आमतौर पर इस योजना के लिए दो वर्ष का समय ही निर्धारित किया गया है।
इन गांवों को बनाया जा रहा आदर्श
प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के लिए जिले की तीन विधानसभाओं में से मुरादनगर, मोदीनगर, धौलाना विधानसभा के नौ गांवों को चुना गया है। मोदीनगर विधानसभा के अंतर्गत मोहम्मदपुर कदीम, पटटी, ईशाकनगर, सिखैडा हजारी, धौलाना विधानसभा के अंतर्गत मटियाला, समयपुर और मुरादगनर विधानसभा के अंतर्गत भोवापुर, अमीरपुर गढ़ी और महमूदाबाद गांव को चुना गया है। इन सभी गांवों में अनुसूचित जाति समाज की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है। शहरी आबादी अधिक होने के कारण साहिबाबाद और शहर विधानसभा के किसी भी गांव को प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत आदर्श बनाने के लिए नहीं चुना गया।
जिला समाज कल्याण विभाग के विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा, ”जिले के नौ गांवों को आदर्श बनाने के लिए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को 1.60 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। यूपी सिडको नौ गांवों में विकास कार्य कर रही है। जल्द ही गांवों को आदर्श घोषित कर दिया जाएगा।”