फ्लिपकार्ट वेयर हाउस पर डिलीवरी ब्वॉयज प्रदर्शन से कामकाज ठप, भरत हत्याकांड से गुस्साए लोग
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस पर डिलीवरी व्बॉय भरत प्रजापति की मौत के बाद डिलीवरी करने वालों का गुस्सा उभरकर सामने आया है। गुरुवार को दर्जनों डिलीवरी ब्वॉयज ने सुरक्षा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने, भरत की मौत पर आक्रोश जताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर भी आवाज बुलंद की।
डिलीवरी करने वालों का कहना है, कि उन्हें आए दिन अभद्रता, झगड़ों और हमलों का सामना करना पड़ता है। इससे उनकी जान खतरे में रहती है। उन्होंने अपने साथी भरत की मौत को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस तरह की घटना फिर कभी नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शन में मृतक भरत के परिजन भी शामिल हुए, जिन्होंने मांग की कि ड्यूटी करते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि और किसी परिवार को इस पीड़ा से न गुजरना पड़े। सुबह अचानक शुरू हुए इस प्रदर्शन के चलते फ्लिपकार्ट की पार्सल सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई। चिनहट और आस-पास के क्षेत्रों में डिलीवरी ठप हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने और समस्या को सुलझाने के लिए फ्लिपकार्ट के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया है।