ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत की हासिल, मोहम्मद इनान ने लिए 6 विकेट

निखिल कुमार के अविजित अर्धशतक की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने पहले अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को दो विकेट से हराया। सातवें नंबर पर उतरे कुमार ने 71 गेंद में अविजित 55 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने अंतिम घंटे में जीत दर्ज की। इससे पहले लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने 79 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 214 रन ही बना सका।

ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया था। जीत के लिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका जल्दी ही लगा जब पहली पारी में शतक जमाने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए।

IND U-19 vs AUS U-19: भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात

ऑफ स्पिनर थामस ब्राउन को नई गेंद सौंपने का ऑस्ट्रेलिया का निर्णय सही साबित हुआ जिन्होंने सूर्यवंशी को विकेट के पीछे साइमन ब्राउन के हाथों लपकवाया। इसके बाद एडेन ओ कोनोर ने विहान मल्होत्रा का रिटर्न कैच लपका। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 25 रन था।

नित्य पांड्या (86 गेंद में 51) और केपी कार्तिकेय (52 गेंद में 36) ने इसके बाद 71 रन की साझेदारी की। दोनों को हालांकि लेग स्पिनर विश्व रामकुमार ने पवेलियन भेजा जब भारत का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था।ओ कोनोर ने इसके बाद सोहम पटवर्धन को भी रवाना कर दिया।

पांच विकेट गिरने के बाद निखिल और विकेटकीपर अभिमन्यु कुंडू (52 गेंद में 23 रन) ने स्कोर 150 के पार पहुंचाया। ओ कोनोर ने कुंडू को विकेट के पीछे लपकवाया जबकि रामकुमार ने इनान को बोल्ड कर दिया। प्लेयर आफ द मैच कुमार को समर्थ नगराज (34 गेंद में 19 रन ) का साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए मैच जिताने वाली 47 रन की साझेदारी की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker