पितृ विसर्जन अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
पितृ विसर्जन अमावस्या पर धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा मालवीय घाट और आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं। कुशावर्त घाट के अलावा नारायणी शिला पर भोर से ही भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हाईवे पर जाम लग रहे हैं।