लखनऊ एयरपोर्ट के पास पुलिस और किसानों में झड़प, हवाई अड्डे की बाउंड्री को लेकर विवाद
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के पास सोमवार सुबह किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन बाउंडरी वॉल बनवा रहा है। सुबह पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू कराई गई, तभी वहां बड़ी संख्या में स्थानीय किसान पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान नारेबाजी करने लगे। पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। आक्रोशित किसान धरने पर बैठ गए। तनाव बढ़ता देख 10 थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। सूचना पर एसडीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों का कहना है। उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन का दावा है। बाउंड्री वॉल का निर्माण नियमों के दायरे में किया जा रहा है। किसानों ने अधिकारियों के सामने दो मांगें रखीं। अधिकारियों ने दो दिन में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।