राजधानी में दूसरे दिन भी रुक-रुककर बारिश जारी
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। कहीं तेज तो कहीं सिर्फ फुहारें पड़ीं। दोपहर होते-होते हल्की धूप निकली और बादल कुछ छंट गए। दोपहर बाद फिर से रिमझिम बारिश होने लगी। ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। कई इलाकों में जलभराव हुआ और नालियां-नाले भी चोक हो गए। मौसम विभाग ने आज और कल दोनों दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 10.5 एमएम बारिश हुई है। पूरे महीने की बात करें तो मानसून में औसत से 4 एमएम कम बारिश हुई है। अगस्त में औसत से ज्यादा बारिश हुई, जबकि जून-जुलाई में मानसून औसत से दोगुना ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। आज और कल तापमान में गिरावट होगी। रविवार का तापमान अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।